चंडीगढ़. दो कारों में टक्कर होने के बाद गुस्से में एक युवती ने लोहे की रॉड से युवक पर हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मोहाली की रहने वाली शीतल शर्मा कार से कहीं जा रही थी। रास्ते में ट्रिब्यून चौक से पोल्ट्री फाॅर्म चौक के पास एक अन्य कार से टक्कर हो गई। घटना के बाद युवती का सेक्टर 29 के रहने वाले नितिश से विवाद हो गया। युवक अपने रिश्तेदारों को पीजीआई से लेकर बलटाना छोड़ने के लिए जा रहा था। लड़की लोहे की रॉड के साथ गाड़ी से बाहर आई और लड़के पर हमला कर दिया। नितिश सेंट्रो कार में सवार था और लड़की एसएक्स फोर कार में सवार थी।